महाराष्ट्र से एक युवक को अपने घर आना था लेकिन लोरना में ही एक सड़क किनारे युवक का शव मिला। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी ली। मृतक की पहचान सिनोदिया निवासी श्यामसुंदर अटल के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया एवं शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।