मामला बड़ा गांवक्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुड़ेरा का है, जहां पर अतिथि शिक्षक को प्राचार्य द्वारा पद से हटा दिया गया है। अतिथि शिक्षक काशीराम ने बताया कि वर्ष 2018 2019 से है पदस्थ है इसी वर्ष उसको प्राचार्य ने पद से हटा दिया है और उसे ₹20000 की मांग की है।