अरियरी थाना क्षेत्र से चार साल पहले किताब खरीदने के नाम बाजार से फरार हुए एक युवती को किया गया बरामद गौरतलब है कि अरियरी थाना क्षेत्र से बाजार जाने के क्रम में रास्ते से फरार हुई युवती को पुलिस बरामद की है। बरामद युवती को पुलिस सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश भारती की निगरानी में सोमवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर उसका बयान कलमबद्ध कराया गया।