अलवर शहर के वार्ड नंबर 43 की पार्षद के पार्षद पति ने कचरे की गाड़ी चला और घर-घर जाकर कचरे को एकत्रित किया नगर निगम का कोई भी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है पार्षद मिथिलेश ने बताया कि। हमारे कचरे की गाड़ी कोई नहीं चल रहा है मेरे पार्षद पति गुड्डू शर्मा को गाड़ी चलानी पड़ी। त्योहार का सीजन है ऐसे टाइम पर सफाई नहीं होगी तो कब होगी।।