आजाद वार्ड से महिलाओं ने निकाली कावड़ यात्रा अमरवाड़ा पवित्र सावन माह पर महिलाओं के द्वारा अमरवाड़ा नगर में निरंतर कावड़ यात्रा निकाली जा रही है कावड़ यात्रा की सूत्रधार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता विनोद चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार को अमरवाड़ा नगर के आजाद वार्ड से महिलाओं ने एकत्रित होकर श्री राम मंदिर से गरमेटा पर्वत शिव धाम के लिए निकली