कोतवाली सहसवांन पुलिस नें आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष में कम्पनी कमाण्डर मय फोर्स आरएएफ व प्रभारी निरीक्षक कम्पनी कमाण्डर मय फोर्स आरएएफ नें संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया है। नगर के विल्सन गंज, अकबराबाद, तथा शाहबाजपुर होते हुए फ्लैग मार्च किया गया है। फ्लैग मार्च के दौरान को कर्मवीर सिंह भी मौजूद रहें है।