सेमरा के पीडीएस दुकान संचालक मनोज कुमार बुधवार चार बजे एमओ पर सड़ा व कम राशन देने का आरोप लगाया। बताया कि उनका दुकान उनकी भाभी अंशु देवी के नाम पर है। उनके दुकान में दूसरा दुकान टैग हुआ है। जिसमे सड़ा व कम राशन है। जिसे एमओ जबरदस्ती देकर हस्ताक्षर कराना चाह रहे थे। इसकी शिकायत अधिकारी से करेंगे। एमओ साकेत कुमार मामले का खंडन करते हुए आरोपो को बेबुनियाद बताया।