रविवार दोपहर करीब 1:45 बजे मिली जानकारी के अनुसार SP बागपत के निर्देशन में मिशन शक्ति 5 अभियान के तहत थाना प्रभारी खेकडा एवं मिशन शक्ति टीम ने विगत 10 वर्षो में दुष्कर्म/छेडछाड महिला सम्बन्धी अपराधों के 54 आरोपियों व थाना प्रभारी चांदीनगर एवं मिशन शक्ति टीम ने 35 आरोपियों को थाने पर बुलाकर अपराध नही करने व महिलाओ से अच्छा आचरण करने की शपथ दिलाई गई।