जनपद मैनपुरी थाना किशनी के गांव चतुरीपुर निवासी 46 वर्षीय वीनेश यादव थाना मऊदरवाजा के गांव आवाजपुर अपनी बेटी अर्चना के घर ससुराल में आ रहे थे।तभी वीनेश यादव की मसेनी चौराहा पर हालत बिगड़ गई।स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से वीनेश यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ अभिषेक चतुर्वेदी ने मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया।