चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में रविवार की शाम 6 बजे पेंट लदा एक DCM ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में DCM चालक और खलासी बाल बाल बच गए वहीं घटना के बाद पेंट के डिब्बे सड़क पर बिखर गए वहीं कुछ डिब्बे टूट गए जिसकी वजह से सड़कों पर पेंट फैल गया जिसकी वजह से सड़क पर फिसलन हो गया और आने-जाने वाले राजगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा सूचना पर पहुंची