उरलाना चौकी इंचार्ज ASI अनिल ने वीरवार शाम करीब 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को उरलाना चौकी पुलिस की टीम को गस्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सिंक गांव में नाके के पास संदिग्ध किस्म का एक युवक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर घूम रहा है और बाइक चोरी की होने की संभावना है टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर जब बाइक के कागजात मांगे तो