बारिश के चलते कई छोटी नदियां उफान पर हैं। रानीपुर में ज्वालापुर - शिवालिकनगर मार्ग पर उफनाई बरसाती नदी में गुरुवार रात नशे में धुत युवक रास्ता पार करने की कोशिश में लहरों की चपेट में आ गया। पास में खड़े एक अन्य युवक ने डूबते युवक की काफी मशक्कत के बाद जान बचाई। मौके पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने भी युवक को जमकर फटकार लगाई। घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।