सीकर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के पलसाना बाईपास पर शुक्रवार रात सीकर से रींगस की ओर जा रही एक इनोवा कार में सांवलपुरा पुलिया के पास अचानक धुंआ उठने लगा। इस दौरान कार चालक मुकेश कुमार निवासी सिहोड़ी त्रिलोकपुरा को जब पता चला तो कार को रोककर निचे कूद गया। बाद में आग की तेज लपटें उठने लगी। रानोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया।