जिला कलेक्टर अवधेश मीना के निर्देश पर 24-25 सितम्बर को जिले के समस्त ब्लॉकों में विद्यालयों का औचक सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मिड-डे मील व पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के अंतर्गत मिलने वाले पोषाहार की गुणवत्ता, भोजन की सफाई, खाद्यान्न भंडारण, रसोई व्यवस्था, उपस्थिति पंजिका, स्टॉक पंजिका एवं दूध की उपलब्धता जैसी बिंदुओं को जांचा गया।