जनपद के रहने वाले युवक युवती ने 25 दिन पूर्व घर वालों की बिना मर्जी के घर से भागकर आर्य समाज में शादी करने के साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली। बेटी के इस कदम से नाराज लड़की के घर वालों द्वारा घर वापसी का दबाव बनाए जाने पर धमकियां दिए जाने पर सोमवार को दोनों एसएसपी कार्यालय पर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने आए तो जानकारी पर घर वालों ने दोपहर 2 बजे घेर लिया।