औछा थाना क्षेत्र में ग्राम खेरिया के पास एक टेंम्पू बाइक में भीषण टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार ताराचंद पुत्र देवीचरण ग्राम बुढरा अंगद पुत्र मथुरा प्रसाद सराय उदेतपुर थाना औछा जिला मैनपुरी गंभीर रूप से घायल हो गई ताराचंद अंगद सिंह पी आर डी में दोनों हैं दोनों लोग एक ही बाइक पर थाना घिरोर से ड्यूटी कर के जा रहें थे