चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव रिड़खला में सोमवार को खेत में काम कर रहे एक किसान को सांप ने काट लिया। 35 वर्षीय किसान इंद्राज मूंग की फसल काटने का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उनके हाथ पर काट लिया। परिजनों ने शाम को बताया कि इंद्राज को इससे पहले भी दो बार सांप काट चुका है।