उदयपुर, 7 सितम्बर। उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के रावछ गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस की सतर्कता और सघन जांच में सारा सच सामने आ गया।