थाना व कस्बा कमलागंज के मोहल्ला अंबेडकर नगर में ससुरालियों ने घर में घुसकर युवक व उसकी मां को पीट दिया। युवक पत्नी को मायके छोड़ कर आया था। पत्नी आए दिन परिजनों के साथ विवाद करती थी। एक दर्जन ससुरालियों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की। लाठी डंडों से की गई पिटाई में मां- बेटा घायल हो गया। घायल महिला सरोजिनी ने शनिवार शाम 7:30 बजे जानकारी दी है....