बाईक चोरी करने के मामले में 01 आरोपी काबू, वाहन चोरी के 08 मामले भी सुलझे।पुलिस से बचने के लिए बाईक तेज गति से भगाने के कारण रोड़ साईड सीलिंग से टकराकर आरोपी हुआ घायल, पुलिस ने आरोपी का ईलाज कराने उपरांत किया गिरफ्तार।आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के कब्जा से चोरी हुई 08 बाईक्स बरामद।