उदयपुर, 10 सितम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट-गाइड महोत्सव का आयोजन 15 से 19 सितंबर तक मण्डल शिविर केंद्र, उदयनिवास, उदयपुर में होगा। महोत्सव में प्रदेश के 9 जनजातीय जिलों से करीब 600 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स व रेंजर्स हिस्सा लेंगे।