खरगोन में प्रदेश की सबसे बड़ी कपास मंडियों में शुमार आनन्द नगर कपास मंडी में गुरुवार को 11 बजे सीजन के पहले कपास खरीदी का मुहूर्त समारोहपूर्वक किया गया। विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने मंडी सचिव शर्मीला निनामा ओर व्यापारियों की मौजूदगी में पूजन- अर्चन किया। आरती के बाद खरीदी शुरू हुई। यह पहला अवसर था जब महज 18 वाहनों के बीच मुहूर्त खरीदी शुरू हुई।