नरसिंहगढ़ में आचार्य सोमेश जी परसाई के द्वारा सवा करोड़पति शिवलिंग निर्माण और शिव महाभिषेक किया जा रहा है। इसमें शनिवार को शाम 4:00 बजे क्षेत्र से बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे और शिवलिंग बनाए। वहीं राजगढ़ सांसद रोडमल नागर भी पहुंचे जहां गुरु जी का स्वागत किया और गुरु सोमेश जी ने सांसद को अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया।