आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली गांव के जोड़फली में पिछले दिनों अपने ही भाइयों ने मिलकर एक सगे भाई पर प्राण घातक हमला कर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था जिसके बाद वह मौके पर लहुलुहान की हालत में होने से उसकी हालत चिंताजनक हो गई और लेकिन उसकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई थी जहां दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने भाई झुमाराम की हत्या कर दी थी