भीकनगांव नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर के मोठी माता में माता के आठवें स्वरूप महागौरी पूजन के साथ मंदिर में 108 दीपों से महाआरती की गई शाम 8 बजे ढोल, बाजे, झालर के साथ की गई माता की आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुये महाआरती के साथ माता को फल .व दूध से बनी मिठाई. सहीद 114 भोग माता को अर्पित किए गए जानकारी बुधवार सुबह 9 बजे के लगभग प्राप्त हुई