प्रार्थी विशाल तफादार पिता संजीत दफादार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.09.2025 को रात्रि 11. 00 बजे डयुटी से आकर अपनी नीला सफेद रंग का टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल को घर के सामने रखकर खाना खाकर सो गया और अगले दिन सुबह करीबन 10.30 बजे जब वह डयूटी के लिए निकला तो उसका मोटर सायकल टीव्हीएस अपाचे रखे स्थान में खड़ा नहीं था।