अहिवारा में सगाई टूटने से दु:खी युवक ने बाथरूम में काटा खुद का गला, सुसाइड का यह तरीका देख पुलिस भी हैरान,पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार शाम 6 बजे बताया कि ने बताया कि जिस वक्त युवक ने आत्महत्या की उस समय में घर में सभी लोग थे। युवक नहाने के लिए बाथरूम में गया था। बाकी लोग अपने काम में लगे थे।