रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे और शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मारवाड़ की धरती वीरों और बलिदानों की भूमि रही है। सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कायराना हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया और निशाने पर सटीक प्रहार किए।