बिजनौर में बृहस्पतिवार शुक्रवार की रात्रि में 2 बजे मंडावर थाना क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में स्थित शिव मंदिर में अज्ञात चोर घुस आए और मंदिर में रखी नगदी लेकर फरार हो गई। पुजारी ने शोर मचाया ग्रामीण मौके पर पहुंचे बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुजारी ने बताया कि मंदिर में रखा अन्य सामान भी चोर ले गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।