गंगरार चोरों ने मचाई धमाल आभूषणों व नकद राशि पर किया हाथ साफ, सांडास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित एक चाय की केबिन को चोरों ने रात्रि निशाना बनाया चाय की केबिन के मालिक राजेश कुमार माली ने जानकारी देते हुए बताया कि वो प्रतिदिन की तरह रात्रि के आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे अगले दिन आए तो दुकान मैं वारदात हो गई थी।