ग्यारसपुर तहसील में हुई भारी बारिश से किसानों की सोयाबीन सहित बरसाती फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों का आरोप है कि न तो पिछले वर्षों का बीमा भुगतान हुआ और न ही इस साल हुए भारी नुकसान का अब तक सर्वे कराया गया है।भारतीय किसान संघ का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी से किसान गहरी मुसीबत में हैं।