उपभोक्ताओं के विरोध के बावजूद ऊर्जा निगम ने मौजूदगी में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया। इस दौरान विद्युत कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच मामूली नोकझोंक भी हुई। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी ने बताया कि गुरुवार से साथ नियमित रूप से स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी रहेगा और जनता से सहयोग की अपील की है।