सीधी जिले की आदिवासी अंचल कुसमी के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आज सोमवार के दिन एक हाथी का दल दिखाई दिया। जहां पर तीन हाथी और उसके ऊपर महावत बैठकर मस्ती करते हुए हाथी देखे गए हैं। वहीं बाघों को भगाने के लिए उनकी सवारी वन विभाग के द्वारा की जाती है।