सचेण्डी में दो पक्ष अनिल कुमार पासवान और भगत कुशवाहा लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। इस सूचना पर पहले पीआरबी मौके पर पहुंची। संबंधित चौक प्रभारी महिला एसआई के साथ मौके पर पहुंची जब दोनों पक्षों को वापस थाने पर लाया जा रहा था तभी एक लड़की द्वारा एक पत्थर फेंका गया जो अकस्मात रूप से महिला दरोगा के लग गया मामले को लेकर गुरुवार रात 11:00 बजे एसीपी की पनकी ने जानकारी दी।