केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा बैराज एवं नोना डेम से पानी छोड़े जाने के कारण चमन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, और अनुमान है कि जलस्तर आज शाम 6:00 बजे तक 136 मीटर तक पहुंच सकता है, खतरे का निशान 138 मीटर पर है, नदी के किनारे तटीय क्षेत्र में रहने वाले सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की चेतावनी दी गई है।