स्लग---मायथा के भैरव मंदिर में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर अटरू क्षेत्र के मायथा भैरवधाम को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया है।बतादें आपको कि बीती गुरुवार की रात्रि को दो अज्ञात नकाबपोशों ने भैरव मंदिर में घुसकर वहाँ लगे चाँदी के छतर को चुरा लिया व दानपेटी में से भी रुपया चुरा लिया। इस पर पुजारी धारासिंह गुर्जर ने अटरू थाने में प्राथमिकी दर्ज की।