उदयपुर। थाना कुराबड़ क्षेत्र में युवक का अपहरण कर कराकली ले जाकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शंकर लाल पुत्र अमराजी निवासी कराकली, थाना गींगला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त लठ भी बरामद किया गया है।यह कार्रवाई की। आरोपी शंकर के खिलाफ पूर्व में मारपीट के 4 मुकदमे भी दर्ज हैं।