कोचस थाना क्षेत्र के कपसिया विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार के अपहरण मामले में पुलिस एवं अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है तथा पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने अपहृत शिक्षक दिलीप कुमार को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है।