रविवार 28 सितम्बर 2025 को दोपहर 01 बजे मुंगेली मौषम विभाग ने दिया जानकारी बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया। पथरिया तहसील में सबसे अधिक 82 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई, वहीं मुंगेली में 7 मि.मी., लोरमी में 24.5 मि.मी., लालपुर थाना क्षेत्र में 23.2 मि.मी. और जरहागांव में 2.3 मि.मी. बारिश हुई। अब तक जिले की औसत वर्षा 1097.2 मि.मी. दर्ज की गई है, जो सामान्य से अधिक है