मुआर आधारगंज से गुजरी शारदा सहायक खंड 51 की नहर में अज्ञात शवों के बहते देखने का सिलसिला जारी है। सोमवार की सुबह करीबी 11:00 बजे ग्रामीणों ने एक महिला का शव नहर में बहते देखा। महिला का अर्धनग्न शव देखकर लोगों में सनसनी मच गई। और तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों की मानें तो सूचना के घंटों बाद करीब 1:30 बजे पुलिस पहुंची।