जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है सोमवार को शहर के कागजी देवरा क्षेत्र में एक जर्जर मकान गिरकर धराशाई हो गया। मकान का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गली में गिर गया। गनी मित्र ही कि उसे समय गली से कोई वाहन या व्यक्ति नहीं गुजर रहा था वरना जन हानि हो सकती थी हादसे में कोई जनहानी नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।