जगदिश वाटिका बेटमा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जहां आसपास के लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। दरअसल, बाल व्यासः प्रशांत महाराज की सुमधुर वाणी में पितृमौक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जगदिश वाटिका बेटमा किया जा रहा है। आयोजक परिवार खण्डेलवाल(बडाया ) है। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे से कथा की शुरुआत हुई जो कि शाम 5 बजे तक चली। इस दौरान क्षेत