राजगढ़ के पूर्व विधायक हेमराज कल्पना ने सोमवार को शाम 5:00 बजे तक विधानसभा क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा में दिवंगत बद्री नागर को श्रद्धांजलि दी, लखिया में पटेल हरिसिंह और बखेड में रामचरण की पगड़ी रश्म में शामिल हुए।ओर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दिवंगतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।