मंडी बजौरा कटौला सड़क पर राहला के पास पहाड़ी से मलवा और पत्थर गिरने से वाहनों की आवाजाहि आई बंद हो गयी है। जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। आपको बता दें की मंडी कटोला बजौरा सड़क पर राहल के पास पहाड़ी से मलवा और पत्थर आने से सड़क बंद है। वही विभाग की मशीनरी सड़क को खोलने में लगातार प्रयासत है। मशीनरी लगातार सड़क को खोल रही है।