भरतकूप के ग्रा मपंचायत भगवतपुर कोलौंहा निवासी ग्रामीण रशिन बांध में डूबी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर आज शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे कर्वी तहसील पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी 10 बीघा जमीन रशिन बांध के पानी में डूबी है, जिसका मुआवजा आज तक उन्हें नहीं दिया गया। उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।