निवाई थाना परिसर में 38 एक्ट में जप्त चोपहीया व दोपहिया वाहनों की खुली निलामी गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजेंद्र सिंह भाटी के निर्देशानुसार निवाई पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के निर्देशन में की गई। जप्त शुदा सभी वाहनों को चार लाख रुपए की नीलामी में छोड़ा गया। 18% जीएसटी निलामी दाता को ही देय होगी।