नोहरकस्बे के वार्ड नं.1के नागरिकों का धरना 10वे दिन जारी। स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई न होने के कारण वार्डवासियों का प्रतिनिधि मंडल समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से मिला।नियम विरूद्ध बन रही सड़क की पानी निकासी की व सड़क का लेवल सही नहीं है जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका है पार्षद राजकुमारी सैनी ने बताया की व्यवस्थित रूप से सड़क नहीबनाई