रजरप्पा भुचूंगडीह में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकाला गया,उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई गई, मुफ्ति मोइनुद्दीन मजहरी,सुलैमान अंसारी ने कहा यूपी सरकार अल्पसंख्यकों के उपर लगातार अत्याचार करने का काम कर रही है कहा हमारा धर्म और आई लव मोहम्मद बोलने मानने से किसी को आपत्ती नही होना चाहिए