तीन दिवसीय खंड स्तरीय सेरी भनजू मेला शनिवार शाम 7 बजे के करीब संपन्न हो गया। मेले के समापन समारोह के मुख्यातिथि विधायक दीप राज कपूर के रहे। उन्होंने देवता श्री धमूनी नाग की पूजा-अर्चना कर देवता का आशीर्वाद लिया। मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि देवता के आशीर्वाद से ही आज मुझे यहां आने का मौका मिला है।