रायपुर के असोंदिया गांव में आए मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने गुरुवार को रेस्क्यू कर कालीसिंध से नदी में छोड़ दिया गया है। गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे पिड़ावा रेंजर विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि गांव में मगरमच्छ के आने से ग्रामीण दहशत में थे। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत करने के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर नदी में छोड़ दिया।